लाइव टीवी

बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G82, जानें कीमत

Updated May 13, 2022 | 20:19 IST

Moto G82 5G को गुरुवार को यूरोप में लॉन्च किया गया। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
  • इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Moto G82 5G को गुरुवार को यूरोप में लॉन्च किया गया। इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। 

Moto G82 5G की कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 329.99 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है। इसे ग्रे और वाइट लिली कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

Realme DIZO के ये दो सस्ते प्रोडक्ट्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। 

पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला iQOO Neo 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च

Moto G82 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP52 रेटेड है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।