लाइव टीवी

Realme DIZO के ये दो सस्ते प्रोडक्ट्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Updated May 13, 2022 | 19:55 IST

Realme के TechLife इकोसिस्टम ब्रैंड DIZO ने भारतीय बाजार में दो नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। ये प्रोडक्ट्स- DIZO Wireless Power i और DIZO Watch 2 Sports i हैं। इन दोनों प्रोडक्ट्स को खासतौर पर ऑफलाइन मार्केट के लिए उतारा गया है।

Loading ...
Photo Credit- DIZO
मुख्य बातें
  • DIZO Wireless Power i की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है
  • DIZO Watch 2 Sports i की कीमत 2,599 रुपये रखी गई है
  • DIZO Watch 2 Sports i में 1.69-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है

Realme के TechLife इकोसिस्टम ब्रैंड DIZO ने भारतीय बाजार में दो नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। ये प्रोडक्ट्स- DIZO Wireless Power i और DIZO Watch 2 Sports i हैं। इन दोनों प्रोडक्ट्स को खासतौर पर ऑफलाइन मार्केट के लिए उतारा गया है। 

DIZO Wireless Power i की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे क्लासिक ब्लैक, येलो ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। वहीं, DIZO Watch 2 Sports i की कीमत 2,599 रुपये रखी गई है। इसे क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और पैशन पिंक वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी। 

Realme Narzo सीरीज के ये दो नए फोन्स भारत में 18 मई को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

DIZO Wireless Power i नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरबड्स हैं। इस प्रोडक्ट को सॉफ्ट TPU मटेरियल के साथ तैयार किया गया है। ईयरबड्स में मैग्नेट भी दिया गया है। ऐसे में इस्तेमाल ना होने पर इन्हें चिपका कर रखा जा सकता है। 

इन ईयरबड्स में 11.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) और डेडिकेटेड गेम मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, ENC एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जितना प्रभावी नहीं होता। फिर भी कॉलिंग के बेहतर होता है। 

कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में ईयरबड्स को 18 घंटे तक चलाया जा सकता है। साथ ही यूजर्स को 10 मिनट की चार्जिंग पर 120 मिनट म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी दिया गया है। 

DIZO Watch 2 Sports i की बात करें तो इसमें 1.69-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, वाटर रिमाइंडर और सिडेंट्री रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Gmail में अपना पर्सनल सिग्नेचर ऐसे करें क्रिएट, जानें तरीका

इसमें फीमेल यूजर्स के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और 150 वॉच फेस भी दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 10 दिन तक चलाया भी जा सकता है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये 5ATM वाटर रेरिस्टेंट भी है।