लाइव टीवी

Motorola भारत में आज लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन

Updated May 12, 2022 | 12:48 IST

Motorola आज भारत में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन Motorola Edge 30 होगा। इसे कंपनी का दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया है।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • Motorola आज भारत में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है
  • इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा
  • फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4020mAh की बैटरी मिलेगी

Motorola आज भारत में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन Motorola Edge 30 होगा। इसे कंपनी का दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया है। ये स्मार्टफोन 144Hz pOLED डिस्प्ले,  Snapdragon 778G+ 5G प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आएगा। लॉन्च होने के बाद ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। 

Motorola Edge 30 को भारत में पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Edge 20 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे की जाएगी। ये Motorola Edge 30 Pro का टोन्ड डाउन वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। इस फोन को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 45,999 रुपये रखी गई थी। 

Google का नया स्मार्टफोन Pixel 6a हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

Motorola Edge 30 की संभावित कीमत की बात करें तो एक टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन की कीमत 6GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी जा सकती है। साथ ही इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी। 

Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही डिस्प्ले में HDR 10+ का सपोर्ट भी होगा। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB के साथ Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मौजूद होगा। 

Sony ने भारत में लॉन्च किया 32-इंच का स्मार्ट TV, कीमत 30 हजार से है कम

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा। अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 50MP मैक्रो कैमरे की तरह भी काम करेगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मिलेगा। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4020mAh की बैटरी मिलेगी।