- इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- रिटेल स्टोर्स से इसकी बिक्री 19 सितंबर से होगी
- इस फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है
Nokia 5710 XpressAudio को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो स्पीकर्स साथ ही में अटैच किए गए हैं। नोकिया के इस लेटेस्ट फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है और इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है। इस हैंडसेट में स्क्रीन के दोनों ही साइड्स में म्यूजिक कंट्रोल बटन दिए गए हैं।
कीमत
Nokia 5710 XpressAudio की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर अभी ये 4,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स से इसकी बिक्री 19 सितंबर से होगी।
Nokia 5710 XpressAudio के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन Nokia के S30+ OS पर चलता है और इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर मौजूद है। इस हैंडसेट की खास बात ये है कि इसमें वायरलेस ईयरबड्स अटैच किए गए हैं। इसमें 48MB तक रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 0.3MP कैमरा रियर में दिया गया है। इस हैंडसेट में दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस फीचर फोन में Bluetooth v5 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। यहां चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है।
Jio के इस प्लान में मिलता है रोज 2GB डेटा और बहुत कुछ, कंपनी ने घटाई कीमत
Nokia 5710 XpressAudio में रिमूवेबल 1,450mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा कि इस फोन को दोनों सिम में 4G कनेक्टिविटी के साथ 20 दिन तक चलाया जा सकता है।