लाइव टीवी

ये नंबर डॉयल कर पता करें अपने फोन का रेडिएशन, जानें कितने सुरक्षित हैं आप

Updated Sep 14, 2022 | 16:42 IST

नया फोन खरीदते समय हम काफी बातों का ध्यान रखते हैं। लेकिन, रेडिएशन या SAR वैल्यू को इग्नोर कर देते हैं। जोकि, स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।

Loading ...
ये नंबर डॉयल कर पता करें अपने फोन का रेडिएशन (Photo- iStock)
मुख्य बातें
  • SAR वैल्यू स्मार्टफोन से ट्रांसमिट होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है
  • भारत में इसकी लिमिट 1.6 W/Kg (वॉट प्रति किलोग्राम) तय की गई है
  • SAR वैल्यू इससे ज्यादा है तो आपके लिए खतरनाक हो सकता है

How to check radiation level of your phone: ज्यादातर लोग एक नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त स्पेसिफिकेशन्स या फोन की कीमत पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन, फोन खरीदने से पहले किसी ग्राहक को आफ्टर-सेल्स-सर्विस, रीसेल वैल्यू और रेडिएशन लेवल को भी ध्यान देना चाहिए। इनमें से भी रेडिएशन लेवल एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में लोग फोन खरीदने से पहले कम ही जानना चाहते हैं। 

किसी फोन का रेडिएशन या SAR वैल्यू स्मार्टफोन से ट्रांसमिट होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है, जो थोड़ा रेडिएशन पैदा करती है। ज्यादा समय तक लगातार रेडिएशन के असर में से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। ऐसे में इसकी वैल्यू जानना जरूरी होता है। भारत में इसकी लिमिट 1.6 W/Kg (वॉट प्रति किलोग्राम) तय की गई है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन या मोबाइल फोन का SAR वैल्यू इससे ज्यादा है तो आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

Nokia लाया नया 4G फोन, कीमत- 4,999 रुपये, हैंडसेट में ही अटैच हैं ईयरबड्स

ऐसे जानें: 

  • आमतौर पर स्मार्टफोन कंपनियां SAR रेटिंग को बॉक्स के साथ आने वाले यूजर मैनुअल में ही लिखकर दे देती हैं। हालांकि, आप सीधे अपने स्मार्टफोन से SAR वैल्यू को पता कर सकते हैं। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन को अनलॉक करना होगा और डायलर ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद *#07# कोड टाइप करना होगा। 
  • इसके बाद स्मार्टफोन ऑटोमैटिकली आपको स्मार्टफोन की SAR रेटिंग को शो कर देगा। 

Amazon Great Indian Festival Sale 2022: Amazon की सेल में होंगे ऑफर्स ही ऑफर्स, 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

ऐसे पता करें IMEI नंबर:

  • आप चाहें तो IMEI नंबर भी डायल कर पता कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के डायलर ऐप में जाना होगा। 
  • डायलर में *#06# कोड टाइप करना होगा। 
  • इसके बाद स्मार्टफोन आपको ऑटोमैटिकली IMEI नंबर शो कर देगा।