लाइव टीवी

CES 2022: Nokia के 5 नए फोन्स हुए लॉन्च, इनमें से एक है फ्लिप वाला

Updated Jan 07, 2022 | 10:57 IST

Nokia ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2022 के दौरान पांच नए पॉकेट फ्रेंडली फोन्स लॉन्च किए हैं। ये फोन्स Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100, Nokia G400 और Nokia 2760 Flip हैं। इस लाइनअप के फोन्स एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं और एक फोन फीचर फोन KaiOS पर भी चलता है।

Loading ...
Photo Credit- HMD Global
मुख्य बातें
  • Nokia ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2022 के दौरान पांच नए पॉकेट फ्रेंडली फोन्स लॉन्च किए हैं
  • इस लाइनअप के फोन्स एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं और एक फोन फीचर फोन KaiOS पर भी चलता है
  • G100 में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर चलता है

Nokia ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2022 के दौरान पांच नए पॉकेट फ्रेंडली फोन्स लॉन्च किए हैं। ये फोन्स  Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100, Nokia G400 और Nokia 2760 Flip हैं। इस लाइनअप के फोन्स एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं और एक फोन फीचर फोन KaiOS पर भी चलता है। इनमें से केवल Nokia G400 में ही 5G कनेक्टिविटी दी गई है। 

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia C100 की कीमत $99 (लगभग 7,400 रुपये), Nokia C200 की कीमत $119 (लगभग 8,900 रुपये), Nokia G100 की कीमत $149 (लगभग 11,100 रुपये), Nokia G400 की कीमत $239 (लगभग 17,800 रुपये) और Nokia 2760 Flip की कीमत $79 (लगभग 5,900 रुपये) रखी गई है। 

Samsung के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, देना होगा सिर्फ 999 रुपये

Nokia C100, Nokia C200 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये फोन्स एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं। C100 में 5.45-इंच LCD डिस्प्ले और C200 में 6.1-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन्स के रियर में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, Nokia C100 का रियर कैरा 8MP का है। Nokia C200 में 4,000mAh की बैटरी और Nokia C100 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Nokia G100, Nokia G400 के स्पेसिफिकेशन्स 

G100 में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर चलता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फिंगरप्रिंट स्कैनर यहां पावर बटन में मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है। 

लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus 10 Pro के फीचर्स, जानें इस स्मार्टफोन में क्या होगा खास

वहीं, Nokia G400 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 पर चलता है। इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा मौजूद है। 

Nokia 2760 Flip के स्पेसिफिकेशन्स 

HMD ग्लोबल के लेटेस्ट फ्लिप फोन Nokia 2760 Flip एक 4G LTE इनेबल्ड डिवाइस और ये KaiOS पर चलता है। इस फोल्डेबल फोन में Google Maps जैसे लिमिटेड स्मार्टफोन फीचर्स दिए गए हैं। इसे 55 साल और इससे ज्यादा के यूजर्स के लिए खासतौर पर उतारा गया है। इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले और साइड में एडिशनल बटन भी दिया गया है।