लाइव टीवी

OnePlus के ये दो नए स्मार्टफोन भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास

Updated Apr 28, 2022 | 11:37 IST

OnePlus भारत में आज यानी 28 अप्रैल को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10R को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि भारत में OnePlus Ace को बतौर OnePlus 10R लॉन्च किया जाएगा।

Loading ...
Photo Credit- OnePlus
मुख्य बातें
  • कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि भारत में OnePlus Ace को बतौर OnePlus 10R लॉन्च किया जाएगा
  • ये फोन MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ आएगा
  • इस फोन को ग्रीन और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा

OnePlus भारत में आज यानी 28 अप्रैल को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10R को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि भारत में OnePlus Ace को बतौर OnePlus 10R लॉन्च किया जाएगा। OnePlus R-series के इस नए स्मार्टफोन को आज More Power to You लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus Nord Buds की भी लॉन्चिंग की जाएगी। 

OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने OnePlus 10R की लॉन्चिंग से पहले से ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को कंफर्म कर दिया है। ये फोन MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ आएगा। इस प्रोसेसर को खासतौर पर OnePlus 10R के लिए कस्टमाइज किया गया है। 

Realme GT 2: यूनिक डिजाइन वाले इस पावरफुल फोन की आज है पहली सेल, जानें कीमत-फीचर्स

साथ ही वनप्लस ने कंफर्म किया है कि 10R को भारत में 150W SuperVOOC और 80W वाले दो चार्जिंग ऑप्शन्स के साथ आएंगे। 150W वाले वेरिएंट में 4500mAh की बैटरी और 80W वाले वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। इस अपकमिंग फोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 12 दिए जाने की उम्मीद है। 

इस फोन को ग्रीन और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 10R के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइ़ड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। OnePlus 10R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा। 

हो जाएं शॉपिंग के लिए रेडी! Amazon की समर सेल जल्द होगी शुरू, जानें डील्स

फोन के 80W वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये तक और 150W वेरिएंट की कीमत करीब 40,000 रुपये रखी जा सकती है। OnePlus 10R के साथ कंपनी Nord Series के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Nord CE 2 Lite 5G को भी लॉन्च करेगी। इसमें 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और Oxygen OS 12.1 मिलेगा। आज के इवेंट में 30 घंटे की बैटरी वाले Nord Buds को भी लॉन्च किया जाएगा।