लाइव टीवी

Realme GT 2: यूनिक डिजाइन वाले इस पावरफुल फोन की आज है पहली सेल, जानें कीमत-फीचर्स

Updated Apr 28, 2022 | 10:26 IST

Realme GT 2 को भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस फोन को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन को एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • Realme GT 2 की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये रखी गई है
  • इसे पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है


Realme GT 2 को भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस फोन को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन को एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पेपर टेक मास्टर डिजाइन दिया गया है। 

Realme GT 2 की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 38,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। 

हो जाएं शॉपिंग के लिए रेडी! Amazon की समर सेल जल्द होगी शुरू, जानें डील्स

इसे पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए Realme GT 2 के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 

OnePlus 10 Pro और Galaxy S22 को टक्कर देगा Xiaomi का ये धाकड़ फोन, जानें कीमत

Realme GT 2 की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 65W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फोन 33 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।