लाइव टीवी

OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग से पहले इतने सस्ते हुए OnePlus 9, OnePlus 9 Pro

Updated Mar 30, 2022 | 18:25 IST

OnePlus भारत में कल यानी 31 मार्च को OnePlus 10 Pro 5G को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही चीनी टेक कंपनी ने पुराने OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत में कटौती कर दी है।

Loading ...
Photo Credit- OnePlus
मुख्य बातें
  • OnePlus 9 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत अब 49,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये कर दी गई है
  • OnePlus 9 Pro 5G की बात करें तो इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये कर दी गई है
  • OnePlus 10 Pro 5G के बारे में बात करें तो ये पहले के मॉडल्स की तरह Amazon एक्सक्लूसिव हो सकता है

OnePlus भारत में कल यानी 31 मार्च को OnePlus 10 Pro 5G को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही चीनी टेक कंपनी ने पुराने OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत में कटौती कर दी है। इन मॉडल्स की कीमतें 5,000 रुपये तक घटा दी गई हैं। 

OnePlus 9 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत अब 49,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, 12GB रैम वेरिएंट की बिक्री अब 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपये में की जा रही है। ये प्राइस कट एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट वाले तीनों कलर ऑप्शन्स लागू होगा। 

हार्ट रेट मॉनिटर के साथ boAt की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

इसी तरह OnePlus 9 Pro 5G की बात करें तो इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, इसके 12GB रैम वेरिएंट की बिक्री 69,999 रुपये की जगह 64,999 रुपये में की जा रही है। इसे स्टेलर ब्लैक, पाइन ग्रीन और मॉर्निंग मिस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

नई कीमतों को ऑफिशियल वनप्लस इंडिया वेबसाइट और Amazon इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है। आपको बता दें कल यानी 31 मार्च को OnePlus 10 Pro 5G के साथ OnePlus Buds Pro Silver Edition और Bullets Wireless Z2 को भी लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत 7.30 pm IST से होगी। 

OnePlus 10 Pro 5G के बारे में बात करें तो ये पहले के मॉडल्स की तरह Amazon एक्सक्लूसिव हो सकता है। उम्मीद है कि इंडियन वेरिएंट में चीनी वेरिएंट वाले ही हार्डवेयर दिए जा सकते हैं। हालांकि, सॉफ्टवेयर अलग हो सकता है। 

OnePlus 10 Pro 5G के चीनी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच LTPO2 डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है। इंडियन मॉडल में एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS दिए जाने की उम्मीद है। 

बड़ी बैटरी और 13MP कैमरे के साथ Redmi का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 7,700 रुपये

इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।