लाइव टीवी

OnePlus लाया सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन, महज 5 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक होगा चार्ज

Updated Apr 22, 2022 | 10:21 IST

OnePlus Ace को गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की Ace सीरीज का पहला मॉडल है। इस फोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इससे फोन में 5 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। साथ ही कस्टम डिजाइंड MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- OnePlus
मुख्य बातें
  • OnePlus Ace की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,600 रुपये) रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है
  • इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 150W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है

OnePlus Ace को गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की Ace सीरीज का पहला मॉडल है। इस फोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इससे फोन में 5 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। साथ ही कस्टम डिजाइंड MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मौजूद है। इसमें डेडिकेटेड गेम-ओनली ग्राफिक्स चिप भी मौजूद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है। भारत में इसे अगले हफ्ते OnePlus 10R के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। 

OnePlus Ace की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,600 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में इसकी बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी। 

Xiaomi ने सेल्फी लवर्स के लिए उतारा ये खूबसूरत फोन, इतनी है कीमत

OnePlus Ace के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 

इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। 

Earth Day 2022: ऐसे डाउनलोड करें और सेंड करें अपने दोस्तों को WhatsApp Stickers

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 150W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।