लाइव टीवी

Xiaomi ने सेल्फी लवर्स के लिए उतारा ये खूबसूरत फोन, इतनी है कीमत

Updated Apr 21, 2022 | 20:10 IST

Xiaomi Civi 1S को गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये नया फोन चीन स्पेसिफिक Civi लाइनअप का है। ये फोन खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 2x जूम और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi Civi 1S फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है
  • इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,100 रुपये) रखी गई है
  • इसे ब्लैक, ब्लू, पिंक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Xiaomi Civi 1S को गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये नया फोन चीन स्पेसिफिक Civi लाइनअप का है। ये फोन खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 2x जूम और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें कई ब्यूटीफिकेशन फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Xiaomi Civi 1S फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है और इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाने की उम्मीद भी काफी कम है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,100 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू, पिंक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Earth Day 2022: ऐसे डाउनलोड करें और सेंड करें अपने दोस्तों को WhatsApp Stickers

Xiaomi Civi 1S के स्पेसिफिकेशन्स 

इस हैंडसेट में एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 इंटरफेस दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच माइक्रो-कर्व्ड फुल HD+ OLED स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 55W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। 

MI vs CSK IPL 2022 Live Cricket Streaming: अपने स्मार्टफोन में ऐसे देखें लाइव मैच

इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें NFC और Bluetooth v5.2 का सपोर्ट मौजूद है।