लाइव टीवी

18 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Oppo का नया 5G फोन, फीचर्स हैं दमदार

Updated Jun 08, 2022 | 15:29 IST

Oppo K10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में MediaTek प्रोसेसर, HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Oppo
मुख्य बातें
  • इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है
  • ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS12 पर चलता है
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है

Oppo K10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में MediaTek प्रोसेसर, HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद पाएंगे। 

Oppo K10 5G की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट से 15 जून से खरीद पाएंगे। ग्राहक इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। 

Xiaomi के इस स्मार्टफोन की मिल रही है 10 हजार की बड़ी छूट, मिलते हैं 50MP के तीन कैमरे

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को SBI, Axis बैंक और Kotak Mahindra डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को इस फोन पर 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा। 

Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

Oppo K10 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS12 पर चलता है। ये फोन IPX4 सर्टिफाइड है। 

Xiaomi अपने इन स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने के लिए फ्री दे रहा है YouTube Premium

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए Oppo K10 5G के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है।