लाइव टीवी

पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Updated Jun 08, 2022 | 19:27 IST

Realme GT Neo 3T को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Realme के GT Neo 3 series लॉन्च इवेंट के समय लॉन्च किया गया। इस नए स्मार्टफोन को Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है
  • इस फोन में Adreno 650 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है
  • ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है

Realme GT Neo 3T को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Realme के GT Neo 3 series लॉन्च इवेंट के समय लॉन्च किया गया। इस नए स्मार्टफोन को  Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए $469.99 (लगभग 36,500 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए $509.99 (लगभग 39,600 रुपये) रखी गई है। इस फोन को डैश येलो, ड्रिफ्टिंग वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

YouTube पर आपने क्या देखा? किसी को नहीं चलेगा पता, ऐसे ऑटो डिलीट करें हिस्ट्री

Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 1,300 nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Adreno 650 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें Bluetooth v5.2, डुअल-बैंड Wi-Fi, VC कूलिंग और 5GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

18 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Oppo का नया 5G फोन, फीचर्स हैं दमदार

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।