लाइव टीवी

50MP कैमरे के साथ Oppo का नया फोन लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम, 2 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा

Updated Mar 23, 2022 | 13:27 IST

Oppo K10 को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का K-Series का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Oppo
मुख्य बातें
  • Oppo K10 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है
  • वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए ये IP54 रेटेड है

Oppo K10 को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का K-Series का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस नए फोन के साथ ही कंपनी ने Oppo Enco Air 2 TWS को भी भारत में लॉन्च किया है। 

Oppo K10 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 29 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। 

WhatsApp ने इन यूजर्स के लिए जारी किया मैसेज रिएक्शन वाला नया फीचर, जानें डिटेल

लॉन्च ऑफर के तहत पहले दिन ग्राहकों को SBI बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड चार्टर्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 

Oppo K10 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 5GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP बोके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

मोबाइल में ले सकेंगे IPL 2022 का मजा! Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये बेस्ड प्रीपेड प्लान्स

वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए ये IP54 रेटेड है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।