लाइव टीवी

Realme का आज मेगा इवेंट, 2 स्मार्टफोन समेत टोटल 5 प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Updated Apr 07, 2022 | 10:18 IST

Realme GT 2 Pro को भारत में आज यानी 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे चीन में जनवरी में और यूरोप में फरवरी में लॉन्च किया गया था।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • Realme के इस मेगा लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी
  • इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल के जरिए की जाएगी
  • Realme GT 2 Pro की कीमत भारत में चीन वाली कीमत के आसपास रखी जा सकती है

Realme GT 2 Pro को भारत में आज यानी 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे चीन में जनवरी में और यूरोप में फरवरी में लॉन्च किया गया था। आज के इवेंट में Realme GT 2 Pro के साथ Realme 9 4G, Realme Book Prime, Realme Smart TV Stick और Realme Buds Air 2 को भी लॉन्च किया जाएगा। 

Realme के इस मेगा लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल के जरिए की जाएगी। इस दौरान कंपनी  Realme GT 2 Pro, Realme 9 4G, Realme Book Prime, Realme Buds Air 3 और Realme Smart TV Stick को लॉन्च करेगी। 

iQoo 9 का कलर चेंज करने वाला नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

Realme GT 2 Pro की कीमत भारत में चीन वाली कीमत के आसपास रखी जा सकती है। चीन में इसे CNY 3,899 (लगभग 46,400 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 9 4G की कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। Realme Book Prime की बात करें तो इसे यूरोप में EUR 999 (लगभग 82,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसी तरह Realme Buds Air की कीमत यूरोप में EUR 59.99 (लगभग 5,000 रुपये) रखी गई थी। 

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे यूरोप और चीन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। 

Edit बटन पर काम कर रहा है Twitter, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme 9 4G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 108MP प्रोलाइट कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले, गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा।