लाइव टीवी

ये कंपनी लाई जबरदस्त स्मार्टफोन, महज 12 मिनट में 50% हो जाता है चार्ज, इस दिन होगी सेल

Updated Sep 16, 2022 | 19:58 IST

Realme GT Neo 3T कंपनी का नया स्मार्टफोन है। इसमें 80W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Loading ...
Realme GT Neo 3T (Photo- Realme)
मुख्य बातें
  • Realme GT Neo 3T की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये रखी गई है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है

Realme GT Neo 3T को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 80W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इससे फोन को महज 12 मिनट में ही 50 मिनट तक चार्ज किया जा सकता है। 

कीमत 

Realme GT Neo 3T की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये,  8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से की जाएगी। ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल्स से खरीद पाएंगे। पहली सेल में ग्राहकों को 7,000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसे येलो, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

नए iPhone 14 की बिक्री भारत में शुरू, आप ऐसे पा सकते हैं भारी डिस्काउंट

Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। 

गजब! धूप पड़ते ही बदल जाता है इस फोन का रंग, कमाल हैं बाकी फीचर्स भी, कीमत है बस इतनी

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें अंडर डिस्प्ले सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यहां Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्पीकर्स भी दिए गए हैं।