लाइव टीवी

Realme ने X50 प्रो प्लेयर का सस्ता वर्जन किया लॉन्च, ये हैं कीमत और खासियतें

Updated May 25, 2020 | 18:18 IST

कोरोना वायरस महामारी के बीच स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने X50 प्रो प्लेयर का सस्ता वर्जन लॉन्च किया।

Loading ...
Realme X50 Pro Player
मुख्य बातें
  • रियलमी ने X50 प्रो प्लेयर एडिशन का सस्ता वर्जन लॉन्च किया है
  • यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में है
  • एक जून से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

रियलमी (Realme) ने अपने होम मार्केट, चीन में X50 प्रो - X50 प्रो प्लेयर एडिशन का सस्ता वर्जन लॉन्च किया है। फोन में 6.44-इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 16-मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा और 12GB तक रैम है। यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है और  6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2999 युवान (करीब 31,970 रुपए) है।  8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 3299 युवान (करीब 35,100 रुपए) है। 12GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत  3599 युवान (करीब 38,300 रुपए) है।

Realme X50 प्रो प्लेयर एडिशन को चीन में एक जून से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक ग्राहक आज से फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Realme X50 प्रो प्लेयर की खूबियां

  1. डिस्प्ले: 6.44-इंच फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 +, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 1080x2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ
  2. प्रोसेसर: एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ 2.84GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
  3. रैम: 6GB, 8GB, 12GB
  4. स्टोरेज: 128GB (UFS 3.1)
  5. ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme UI के साथ Android 10
  6. रियर कैमरा: सोनी IMX586 सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश, f/2.4 अपर्चर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-लेंस
  7. फ्रंट कैमरा: 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर
  8. अन्य खूबियां: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन, 5 जी एसए / एनएसए, डुअल 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-फ्रीक्वेंसी (एल 1 + एल 5) जीपीएस, एनएफसी और वाईआई -Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), Tactile Engine और 4D गेम वाइब्रेशन सेंस 2.0
  9. बैटरी: 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी