लाइव टीवी

Realme Narzo सीरीज के ये दो नए फोन्स भारत में 18 मई को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Updated May 13, 2022 | 16:34 IST

Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर दे दी गई है। ये एक यूथ सेंट्रिक फोन है और कंपनी ने इनके लिए कहा है कि ये अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन्स होंगे।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • रियलमी इंडिया द्वारा एक डिजिटल लॉन्च इवेंट 18 मई को दोपहर 12:30 से आयोजित किया जाएगा
  • इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और फेसबुक पेज के जरिए की जाएगी
  • Amazon पर Narzo 50 Pro 5G को हायपर ब्लू कलर और 6GB+128GB वेरिएंट में लिस्ट भी किया है

Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर दे दी गई है। ये एक यूथ सेंट्रिक फोन है और कंपनी ने इनके लिए कहा है कि ये अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन्स होंगे। उम्मीद है कि ये फोन्स मिड-रेंज सेगमेंट वाले होंगे। 

रियलमी इंडिया द्वारा एक डिजिटल लॉन्च इवेंट 18 मई को दोपहर 12:30 से आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और फेसबुक पेज के जरिए की जाएगी। Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G की ऑनलाइन सेल रियमली इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Amazon से की जाएगी। 

Gmail में अपना पर्सनल सिग्नेचर ऐसे करें क्रिएट, जानें तरीका

कंपनी ने Amazon पर Narzo 50 Pro 5G को हायपर ब्लू कलर और 6GB+128GB वेरिएंट में लिस्ट भी किया है। Narzo 50 Pro 5G MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 5-लेयर वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद होगा। अमेजन पर जारी टीजर पेज पर बताया गया है कि डिस्प्ले के बारे में जानकारी 16 मई को दी जाएगी। साथ ही 17 मई को फोन के बिल्ड के बारे में बताया जाएगा। 

ब्लड प्रेशर ट्रैकर के साथ ये प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Narzo 50 5G की बात करें तो इसमें Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक Narzo 50 5G सीरीज की कीमत का ऐलान नहीं किया है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Narzo 50 5G की कीमत 14,000 रुपये के ऊपर और Narzo 50 Pro 5G की कीमत 22,000 रुपये के ऊपर हो सकती है। इन्हें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।