- Realme Narzo 50 series की लॉन्चिंग के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12.30 pm से होगी
- इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए देखी जा सकती है
- अपकमिंग Realme Narzo 50 series की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक हो सकती है
Realme आज भारत में अपने दो नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। ये फोन्स Realme Narzo 5G और Realme Narzo 50 Pro 5G होंगे। इन दोनों फोन्स की बिक्री Amazon इंडिया वेबसाइट के जरिए की जाएगी। दोनों में ही 90 Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी आज Realme TechLife Watch SZ100 को भी देश में लॉन्च करेगी।
Realme Narzo 50 series की लॉन्चिंग के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12.30 pm से होगी। इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए देखी जा सकती है। कीमत की बात करें तो अपकमिंग Realme Narzo 50 series की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक हो सकती है।
Apple ने iPhone और iPad मॉडल्स के लिए जारी किया नया अपडेट
Realme Narzo 50 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 6GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद हो सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है।
WhatsApp यूजर्स जल्द ही ग्रुप को चुपचाप कर सकेंगे Exit, नए फीचर की टेस्टिंग जारी
Realme Narzo 50 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, Android 12-बेस्ड Realme UI 3.0, 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000 mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।