लाइव टीवी

Realme की ये नई वॉच बताएगी आपको बुखार है या नहीं, कीमत 1,999 रुपये

Updated Mar 10, 2022 | 18:42 IST

Realme TechLife Watch S100 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई स्मार्टवॉच में कलर डिस्प्ले, वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड और 12 दिन तक की बैटरी दी गई है। इस वॉच को ग्राहक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 2 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • इसमें अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
  • इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर दिया गया है
  • Realme TechLife Watch S100 IP68 सर्टिफाइड है

Realme TechLife Watch S100 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई स्मार्टवॉच में कलर डिस्प्ले, वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड और 12 दिन तक की बैटरी दी गई है। इस वॉच को ग्राहक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 2 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे। इसमें बॉडी टेम्परेचर मॉनिटर भी दिया गया है। 

Realme TechLife Watch S100 की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस वॉच की बिक्री 14 मार्च से फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से की जाएगी। इसे ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

दमदार फीचर्स के साथ Realme के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Realme TechLife Watch S100 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में 530 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच (240x280 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर दिया गया है। साथ ही ये वॉच स्किन टेम्परेचर को भी ट्रैक कर सकती है। यानी इससे आप बुखार है या नहीं समझ सकते हैं। इन सबके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है। हालांकि, ये वॉच मेडिकल इक्विपमेंट की जगह नहीं ले सकती।

रियलमी ने इस नई वॉच में वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय फोन और कैमरा कंट्रोल का भी फीचर दिया है। साथ ही इसमें अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 110 वॉच फेस और 24 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। 

OnePlus 10 Pro भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Realme TechLife Watch S100 IP68 सर्टिफाइड है और ये 1.5 तक वाटर रेसिस्टेंस भी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 260mAh की है और ये सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलेगी।