लाइव टीवी

Xiaomi का 64MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब 12,999 रुपये में खरीदें

Updated Jun 18, 2022 | 20:07 IST

Xiaomi Redmi Note 10S को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत भारत में घटा दी गई है। ये फोन 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है। इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Redmi Note 10S के 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • 6GB + 128GB की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है
  • ये फोन पर्पल, डीप सी ब्लू, वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है

Xiaomi Redmi Note 10S को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत भारत में घटा दी गई है। ये फोन 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में आता है। इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है। 

Redmi Note 10S के 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये घटाई गई है। ऐसे में इसे अब 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6GB + 128GB की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में इसे अब 15,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme की ये नई वॉच भारत में 23 जून को होगी लॉन्च, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

इसी तरह 1,000 रुपये की कटौती के बाद Redmi Note 10S के 8GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री 16,499 रुपये की जगह 16,499 रुपये में हो रही है। नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ये फोन पर्पल, डीप सी ब्लू, वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 

Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें  6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है। ये फोन Mail-G76 MC4 GPU और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है। 

Google Maps में ऐसे किसी को लोकेशन को करें Pin, दोस्तों के साथ शेयर भी करें

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए यहां 13MP का कैमरा फ्रंट में मिलता है। ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। साथ ही यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।