लाइव टीवी

बड़ी बैटरी के साथ Redmi का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 13,000 रुपये

Updated May 25, 2022 | 20:14 IST

Redmi Note 11SE को चीन में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Redmi Note 11SE की कीमत 4GB + 12GB वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है
  • इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है
  • ये Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है

Redmi Note 11SE को चीन में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। 

Redmi Note 11SE की कीमत 4GB + 12GB वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है। इस रेडमी स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 31 मई से शुरू होगी। इसे डीप स्पेस ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Nothing Phone 1 की कीमत और लॉन्च डेट हुई लीक, जानें डिटेल

Redmi Note 11SE के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है। इसमें Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। 

40 घंटे की बैटरी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।