लाइव टीवी

Redmi Note 11T सीरीज के दमदार फोन्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Updated May 25, 2022 | 10:37 IST

Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro को मंगलवार को लॉन्च किया गया। दोनों ही रेडमी नोट फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 144Hz डिस्प्ले दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Redmi Note 11T Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,400 रुपये) रखी गई है
  • Redmi Note 11T Pro के लिए शुरुआती कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) रखी गई है
  • दोनों ही फोन्स को एटॉमिक सिल्वर, मिडनाइट डार्कनेस और टाइम ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro को मंगलवार को लॉन्च किया गया। दोनों ही रेडमी नोट फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 144Hz डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही दोनों फोन्स में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर भी मौजूद है। 

Redmi Note 11T Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,400 रुपये) और Redmi Note 11T Pro के लिए शुरुआती कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) रखी गई है। दोनों ही फोन्स को एटॉमिक सिल्वर, मिडनाइट डार्कनेस और टाइम ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

NFC और GPS सपोर्ट के साथ Xiaomi का नया फिटनेस बैंड हुआ लॉन्च, कीमत लगभग 3,300 रुपये

Redmi Note 11T Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में Android बेस्ड MIUI 13, 270Hz टच सैंपलिंग रेट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच (2,460x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले, वेपर कूलिंग चेंबर, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 512GB तक स्टोरेज, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 4,400mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Oppo ने बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया अपना नया टैबलेट, शुरुआती कीमत लगभग 15,100 रुपये

Redmi Note 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5,080mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।