लाइव टीवी

Reliance Jio Recharge Offer : जियो के 2121 रुपए और 2399 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बेहतर कौन

Reliance Jio Recharge Offer : Which is better Rs 2121 and Rs 2399 prepaid recharge plan
Updated Mar 15, 2021 | 16:53 IST

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च करती रहती है। आइए जानते हैं 2,121 रुपए और 2,399  रुपए के सालाना रिचार्ज प्लान में बेहतर कौन है।

Loading ...
Reliance Jio Recharge Offer : Which is better Rs 2121 and Rs 2399 prepaid recharge planReliance Jio Recharge Offer : Which is better Rs 2121 and Rs 2399 prepaid recharge plan
जियो प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) टेलकॉम इंडस्ट्री में सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है। चाहे वह शॉर्ट टर्म का हो या लॉन्ग टर्म का हो। जियो का लॉन्ग टर्म प्लान 1,299 रुपए से शुरू होती है और 2,599 रुपए तक जाती हैं। जियो की कुछ सालाना प्लान्स हैं जो 2,121 रुपए और 1,299 रुपए तक की हैं जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की हैं। कुछ प्लान्स 365 दिनों के बेनिफिट्स के साथ आते हैं। बहुत से लोग अब भी जियो के 2,121 रुपए के प्रीपेड प्लान से अनजान हैं, जिसमें रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। 2,399 रुपये का रिचार्ज पर 365 दिनों के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलता है। आइए जानते हैं 2,121 रुपए के प्लान और 2,399 के प्लान में क्या अंतर है।

जियो का 2121 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के 2,121 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 1.5जीबी डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस 336 दिनों के लिए मिलते हैं। कुल डेटा लाभ 504जीबी है और यूजर्स 64 केबीपीएस डेटा प्रतिदिन डेटा सीमा खत्म होने के बाद ब्राउज कर सकते हैं। इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की तरह कोई भी ओटीटी सदस्यता प्रदान नहीं करता है, लेकिन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सेक्युरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स के लिए फ्री है।

जियो का 2399 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

2,399 रुपए के प्रीपेड प्लान पर चलते हुए, यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के लाभ में प्रति दिन 2जीबी डेटा, अलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। 2,121 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज की तरह, यह प्लान भी 2जीबी डेली डेटा लाभ के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड पर अलिमिटेड डेटा के साथ आता है। यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सेक्युरिटी और जियो क्लाउड जियो ऐप्स की भी एक्सेस मिलेगी।

जियो का 2121 रुपए और 2399 रुपए के प्लान में अंतर

अब सवाल उठता है कि जियो के इन दोनों प्लान में कौन बेहतर है। 2,399 रुपए वाला सालाना प्लान अधिक कीमत होने के बावजूद बेहतर है। क्योंकि यह न केवल प्रतिदिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है बल्कि वैलिडिटी 365 दिनों तक मिलेगी। अगर 2,121 रुपये के प्रीपेड प्लान चुनते हैं तो आपको साल भर की वैलिडिटी के लिए किसी अन्य प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा। तो रिलायंस जियो के मासिक 1.5जीबी डेली डेटा प्लान की कीमत 199 रुपए है। 12 महीनों के लिए, इस तरह कीमत 2,320 रुपए होगी। आपको डेटा लाभ केवल 1.5जीबी प्रति दिन मिलेगा।