लाइव टीवी

Samsung के दो दमदार फीचर्स वाले फोन हुए लॉन्च, कीमत 11,999 रु से शुरू, मिलेगा 1 हजार का डिस्काउंट भी

Updated Jul 14, 2022 | 15:00 IST

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन्स को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में सैमसंग रैम प्लस फीचर दिया गया है। फोन के 5G वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी और 4G वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • Galaxy M13 5G की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है
  • Galaxy M13 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है
  • इन्हें एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन्स को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में सैमसंग रैम प्लस फीचर दिया गया है। फोन के 5G वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी और 4G वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इनमें ऑटो डेटा स्विचिंग का भी फंक्शन दिया गया है। 

Galaxy M13 5G की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह Galaxy M13 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये तय की गई है। 

10,299 रुपये का है Nokia का ये नया फोन, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 3 दिन तक

Galaxy M13 5G और Galaxy M13 को ग्राहक 23 जुलाई से सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इन्हें एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। 

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 6GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, एडिशनल 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Google drive में गलती से डिलीट हो गया जरूरी डॉक्यूमेंट? डोंट वरी! आसानी से ऐसे करें रिकवर

इसी तरह Samsung Galaxy M13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4, 6.6-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले, 6GB तक रैम के साथ Exynos 850 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 128GB तक स्टोरेज, 6,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।