लाइव टीवी

इंतजार खत्म! आ गए Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें इनमें क्या कुछ है खास

Updated Aug 10, 2022 | 19:42 IST

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इनमें टॉप-नॉच फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy Z Fold 4 Android 12L बेस्ड One UI 4.1.1 पर चलता है
  • इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • इसकी बैटरी 4,400mAh की है

Samsung ने अपने मोस्ट अवेटेड Galaxy Unpacked इवेंट में नए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं। इनमें पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 

कीमत 

Samsung Galaxy Z Fold 4 की भारतीय कीमत के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। दूसरे बाजारों में इसकी शुरुआती कीमत $1,799.99 (लगभग 1,42,700 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट्स में होगी। ये चार कलर ऑप्शन में आएगा। 

WhatsApp में बढ़ जाएगी आपकी प्राइवेसी, जल्द आने वाले हैं तीन बेहद काम के फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 4 की शुरुआती कीमत $999 (लगभग 79,000 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 8GB + 512GB वेरिएंट्स में होगी। ग्राहक इसे ब्लू, पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फिलहाल इसकी भारतीय कीमत और उपलब्ध के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। 

Samsung Galaxy Z Fold 4 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन Android 12L बेस्ड One UI 4.1.1 पर चलता है और इसमें 7.6-इंच Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex मेन डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां 6.2-इंच HD+ (904x2,316 pixels) Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें टोटल 5 कैमरे दिए गए हैं। एक कवर डिस्प्ले में, एक अंडर डिस्प्ले में और तीन रियर में मौजूद हैं। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके मेन स्क्रीन में 4MP सेंसर और कवर डिस्प्ले में 10MP सेंसर मौजूद है। इसकी बैटरी 4,400mAh की है और यहां 25W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें S पेन का भी सपोर्ट मौजूद है। 

Samsung Galaxy Z Flip 4 के स्पेसिफिकेशन्स

ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1.1 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें एक 1.9-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

Rakhi Gifts: बहन के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान! गिफ्ट कर दें इनमें से कोई भी फोन, कीमत है कम

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 10MP कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां सइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 3,700mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।