- Sony Bravia 32W830K Smart TV की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है
- इस स्मार्ट टीवी में 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32-इंच HD (1,366x768 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है
- इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है
Sony Bravia 32W830K Smart TV को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये एक 32-इंच HD रेडी TV है और इसमें Google TV UI दिया गया है। ये यूजर्स को मूवीज, गेम्स और कई तरह के शोज ऑफर करेगा। साथ ही इस स्मार्ट टीवी में एडवांस्ड वॉयस कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दिया गया है। साथ ही इसमें X-Reality Pro, Dolby Audio और X-Protection Pro जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Sony Bravia 32W830K Smart TV की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। इस मॉडल को ग्राहक सभी सोनी सेंटर्स, मेजर इलेक्ट्ऱॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स के जरिए आज से ही खरीद सकते हैं। फिलहाल सोनी ऑनलाइन शॉप पर ये 34,900 रुपये में लिस्टेड है।
WhatsApp में आया मैसेज रिएक्शन फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Sony Bravia 32W830K Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्ट टीवी में 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ 32-इंच HD (1,366x768 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस सोनी टीवी में HDR10 और HLG फॉर्मेट्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
इस सोनी टीवी में मौजूद बाकी डिस्प्ले रिलेटेड फीचर्स की बात करें तो इसमें X-Reality Pro पिक्चर प्रोसेसर, लाइव कलर टेक्नोलॉजी और डायनैमिक कॉन्ट्रास्ट एन्हांसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S22 का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है और ये Google TV पर चलता है। इसमें Dolby Audio सपोर्ट के साथ दो 10W फुल रेंज ओपन बैफल स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें WiFi 802.11ac, Bluetooth v5, दो USB पोर्ट्स, RF इनपुट, कंपोजिट वीडियो इनपुट, तीन HDMI पोर्ट्स और डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिया गया है।