लाइव टीवी

Tecno का नया फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 6,299 रुपये, इस दिन होगी बिक्री

Updated Jan 12, 2022 | 18:57 IST

Tecno Pop 5 LTE को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की Pop सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। ये एक अफोर्डेबल फोन है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही 14 रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Tecno
मुख्य बातें
  • Tecno Pop 5 LTE की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है
  • इसे Amazon से 16 जनवरी से खरीदा जा सकेगा
  • इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है

Tecno Pop 5 LTE को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की Pop सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। ये एक अफोर्डेबल फोन है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही 14 रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

Tecno Pop 5 LTE की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है। हालांकि, इसे कंपनी ने स्पेशल लॉन्च प्राइस बताया है। इसे Amazon से 16 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इच्छुक ग्राहकों को लिए Notify Me टैब लाइव कर दिया गया है। इसे डीपसी लस्टर, आइस ब्लू और टरकोइज सियान कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

13MP कैमरे के साथ Oppo का ये नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 10,490 रुपये

Tecno Pop 5 LTE के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 480 nits ब्राइटनेस के साथ 6.52-इंच HD+ IPS LCD (720x1,560 पिक्सल) डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 

कंपनी के Tecno Pop 5 LTE के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, दूसरे बाजारों में इसे ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये 2GB + 32GB वेरिएंट में आएगा। कार्ड की मदद से यूजर्स को मेमोरी को 256GB तक बढ़ा भी सकेंगे। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है और यहां 2MP सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। इसके बैक में डुअल फ्लैशलाइट भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा भी मौजूद है। 

50MP कैमरे के साथ Moto का नया फोन लॉन्च, Redmi-Realme को देगा टक्कर, कीमत 20 हजार से कम

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है। साथ ही इसमें फेशियल रिकॉग्निशन का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में हिंदी, बंगाली और ऊर्दू जैसी 14 भाषाओं का सपोर्ट भी मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।