- Tecno Spark 9 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है
- ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 पर चलता है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है
Tecno Spark 9 Pro को अफ्रीका में पेश किया गया है। ये Spark series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस नई डिवाइस में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।
कंपनी ने फिलहाल Tecno Spark 9 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ये हैंडसेट फिलहाल अफ्रीका में उपलब्ध है। इसे ब्लू, वाइट, स्टोर्म और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अभी ये साफ नहीं है कि इस फोन को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Meta ने फेसबुक मैसेंजर पर जोड़ा एक डेडिकेटेड Calls टैब
Tecno Spark 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+(1,080x2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और Mali-G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है।
Amazon Prime पर आ रही है KGF 2, Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन
Tecno Spark 9 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट की थिकनेस 8.42mm है।