- अपने एक्स या रिश्तेदारों से डेटिंग ऐप पर बचने का एक ये अच्छा तरीका है
- जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं तो टिंडर उस शख्स को नोटिफिकेशन भी नहीं देता
- टिंडर पर किसी को ब्लॉक करने के दो तरीके हैं
भारत में आजकल यूज के बीच ऑनलाइन डेटिंग काफी पॉपुलर है। इन प्लेटफॉर्म्स में सबसे पॉपुलर नाम Tinder का है। अगर आप भी टिंडर का इस्तेमाल करते हैं और आपको डर है कि कहीं आपके पहचान का कोई आपको ऐप पर देख ना ले। तो आप उस शख्स को ब्लॉक कर सकते हैं। जब आप टिंडर पर किसी को ब्लॉक करते हैं तो सामने वाला शख्स आपकी प्रोफाइल को नहीं देख सकता है ना ही आप उनकी प्रोफाइल को देख पाएंगे।
अपने एक्स या रिश्तेदारों से डेटिंग ऐप पर बचने का एक ये अच्छा तरीका है। जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं तो टिंडर उस शख्स को नोटिफिकेशन भी नहीं देता। टिंडर पर किसी को ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। पहला आप अपने एड्रेस बुक से सामने वाले शख्स का कॉन्टैक्ट लोड कर सकते हैं। दूसरा आप मैनुअली सामने वाले शख्स का कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन एंटर कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप के जरिए जानें अपना भविष्य, बिना ज्योतिष ज्ञान के देखें कुंडली
Tinder पर किसी को ऐसे करें ब्लॉक:
- अगर आप किसी ऐसे को ब्लॉक करना चाहते हैं जो पहले से ही आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद है तो आपको अपने कॉन्टैक्ट्स को टिंडर ऐप में लोड करना होगा और ब्लॉक करने के लिए उस पर्सन को सेलेक्ट करना होगा।
- ऐसा करने के लिए आपको पहले टिंडर ऐप को ओपन करना होगा और बॉटम से प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद प्रोफाइल स्क्रीन से सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको सेटिंग्स पर स्क्रोल डाउन कर Block Contacts पर टैप करना होगा।
- फिर Block Contacts स्क्रीन से आपको Contacts पर टैप करना होगा।
- फिर आपको यहां Import Contacts का ऑप्शन नजर आएगा। इससे आपका कॉन्टैक्ट लिस्ट ऐप पर लोड हो जाएगा।
- इसके बाद जैसे ही आप Yes सेलेक्ट करेंगे आपके कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस टिंडर को मिल जाएगा। इसके बाद आपको उस शख्स के कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। फिर आपको Block Contacts पर टैप करना होगा।
Twitter पर लंबे पोस्ट डालना जल्द हो सकता है संभव, कंपनी इस नए फीचर की कर रही है टेस्टिंग
वहीं, मैनुअल के लिए आपको सेटिंग्स में Block Contacts में जाकर '+' सेलेक्ट कर उस शख्स की डिटेल को मैनुअली एंटर करना होगा।