लाइव टीवी

Twitter पर लंबे पोस्ट डालना जल्द हो सकता है संभव, कंपनी इस नए फीचर की कर रही है टेस्टिंग

Updated Jun 23, 2022 | 14:21 IST

क्या आप Twitter कैरेक्टर लिमिट से परेशान हैं? अब फिक्र ना करें। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स सिंगल पोस्ट में ही 280 कैरेक्टर से ज्यादा का कंटेंट लिख सकेंगे।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • ट्विटर एक नया फीचर 'Notes' लेकर आने की तैयारी में है
  • नए अपडेट के बाद से यूजर्स 2,500 वर्ड्स तक टेक्स्ट को शामिल कर सकेंगे
  • इस पोस्ट में फोटो, वीडियो और GIFs में शामिल हो सकेंगे

क्या आप Twitter कैरेक्टर लिमिट से परेशान हैं? अब फिक्र ना करें। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स सिंगल पोस्ट में ही 280 कैरेक्टर से ज्यादा का कंटेंट लिख सकेंगे। 

Variety के मुताबिक, ट्विटर एक नया फीचर 'Notes' लेकर आने की तैयारी में है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स निबंध जितने बड़े कंटेंट को बतौर लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे। 

Poco के दो पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, नोट कर लें टाइम

नए अपडेट के बाद से यूजर्स 2,500 वर्ड्स तक टेक्स्ट को शामिल कर सकेंगे। साथ ही यहां इस पोस्ट में फोटो, वीडियो और GIFs में शामिल हो सकेंगे। इन्हें लिखा जा सकेगा, पब्लिश किया जा सकेगा साथ ही ट्विटर पर शेयर भी किया जा सकेगा। 

ये नोट कार्ड बतौर ट्विट ट्विटर टाइमलाइन पर दिखाई देगा। साथ ही यहां लंबे पोस्ट का प्रीव्यू भी दिखाई देगा। फिलहाल कंपनी ने US, UK, कनाडा और घाना में राइटर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ Notes की सार्वजनिक टेस्टिंग शुरू की है। 

जेब से मोबाइल निकले बिना करें कॉलिंग, इस सस्ती इस स्मार्टवॉच में कमाल के फीचर्स

आपको बता दें कि Twitter पर 140 कैरेक्टर की लिमिट थी। इसे मोबाइल फोन्स में SMS टेक्स्ट मैसेज की ऑफिशियल लिमिट में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया था। फिर साल 2017 में इस लिमिट का विस्तार कर 280 कैरेक्टर किया गया।