लाइव टीवी

ये है बड़ी बैटरी वाला Vivo का नया स्मार्टफोन, कीमत 13,990 रुपये

Updated Apr 08, 2022 | 11:16 IST

Vivo Y21G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की Y सीरीज लाइनअप का पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek MT6769 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • Vivo Y21G की कीमत भारत में सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर चलता है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है

Vivo Y21G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की Y सीरीज लाइनअप का पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek MT6769 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस नए फोन की बैटरी 5,000mAh की है। 

Vivo Y21G की कीमत भारत में सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वीवो के मुताबिक इसे रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 

Tata Neu सुपर App हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

Vivo Y21G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek MT6769 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही यहां 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है। इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। 

Mi Fan Festival 2022: Xiaomi के ढेरों स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट

Vivo Y21G की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, Wi-Fi, Bluetooth v5 और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।