लाइव टीवी

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Moto G22 भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

Updated Apr 08, 2022 | 13:30 IST

Moto G22 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। ये मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन है। इसे पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 90Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • Moto G22 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Moto G22 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। ये मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन है। इसे पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 90Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Redmi 10, Infinix Note 11S, Realme C25Y और Samsung Galaxy M12 से रहेगा। 

Moto G22 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 13 अप्रैल से खरीद पाएंगे। इसे कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट पर 13 से 14 अप्रैल के बीच लिमिटेड स्टॉक पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा। 

ये है बड़ी बैटरी वाला Vivo का नया स्मार्टफोन, कीमत 13,990 रुपये

Moto G22 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Tata Neu सुपर App हुआ लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

Moto G22 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, FM radio, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।