लाइव टीवी

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Vivo का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 17 हजार से कम

Updated Jan 04, 2022 | 11:43 IST

Vivo Y21T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही यहां 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • Vivo Y21T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है
  • Vivo Y21T में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है

Vivo Y21T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही यहां 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। 

Vivo Y21T की कीमत सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए  16,490 रुपये (MRP Rs. 19,990) रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस नए फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल चैनल्स से खरीद सकते हैं। 

BP मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ये नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये

Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए Vivo Y21T के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही यहां 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। 

Xiaomi की प्रीमियम स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, WiFi और स्पीकर से है लैस, जानें कीमत

Vivo Y21T में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहां रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा।