लाइव टीवी

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और बड़ी बैटरी के साथ Vivo का अफोर्डेबल 5G फोन हुआ लॉन्च

Updated Jun 01, 2022 | 10:35 IST

Vivo Y33e के सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है। इस फोन की बिक्री चीन में जल्द शुरू की जाएगी। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Vivo
मुख्य बातें
  • ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड OriginOS Ocean UI पर चलता है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है

Vivo Y33e 5G को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Vivo Y33s 5G का टोन्ड डाउन वर्जन है। इस अफोर्डेबल इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट, एंड्रॉयड 12 और MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। 

Vivo Y33e के सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है। इस फोन की बिक्री चीन में जल्द शुरू की जाएगी। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

हैकर ने इस बड़ी कंपनी के कर्मचारियों का चुराया डेटा, बदले में 250,000 डॉलर की मांगी फिरौती

Vivo Y33e 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड OriginOS Ocean UI पर चलता है और इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, WiFi, Bluetooth 5.1, डुअल-सिम और GPS सपोर्ट दिया गया है। 

iPhone 13 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत करीब 5,800 रुपये

The Vivo Y33e 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।