लाइव टीवी

शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 12, 12 Pro, 12X हुए लॉन्च, जानें कीमत

Updated Dec 29, 2021 | 18:42 IST

चीन में हुए एक इवेंट के दौरान Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। इन Xiaomi 12 series फोन्स को होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया
  • फिलहाल भारत में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है
  • स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए लेटेस्ट MIUI 13 को भी लॉन्च किया

चीन में हुए एक इवेंट के दौरान Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। इन Xiaomi 12 series फोन्स को होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। 

Xiaomi 12 की शुरुआती कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,400 रुपये), Xiaomi 12 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,100 रुपये) और  Xiaomi 12X की शुरुआती कीमत CNY 3,199 (लगभग 37,500 रुपये) रखी गई है। फिलहाल भारत में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। 

Amazon कस्टमर चॉइस अवॉर्ड्स 2021: इंडियन्स ने इस Redmi फोन को दिया बेस्ट बजट हैंडसेट का टैग

Xiaomi 12 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 13, 6.28-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP+13MP+5MP), 32MP सेल्फी कैमरा, Harman Kardon ट्यून्ड स्पीकर, 4,500mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung का बड़ी बैटरी और 64MP कैमरा वाला ये 5G फोन अब हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Xiaomi 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में MIUI 13, 6.73-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP+50MP+50MP), 32MP सेल्फी कैमरा, डेडिकेटेड tweeter के साथ फोर-यूनिट स्पीकर, 4,600mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Xiaomi 12X के स्पेसिफिकेशन्स 

ये Xiaomi 12 का ट्विक्ड वर्जन है। 12X में 12 जैसा ही डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी दी गई है। हालांकि, ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। 

साथ ही आपको बता दें कंपनी ने इस इवेंट में स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए लेटेस्ट  MIUI 13 को भी लॉन्च किया। इसमें यूजर्स को अब कई तरह के प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर मिलेंगे। साथ ही कई और नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।