लाइव टीवी

Xiaomi के इस स्मार्ट स्पीकर के फीचर्स जानकर हो जाएगा दिल खुश! बस इतनी है कीमत

Updated Jul 15, 2022 | 20:00 IST

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें IR ट्रांसमिटर होम अप्लायंसेज के लिए बतौर वॉयस रिमोट कंट्रोल वर्क करता है। इस स्पीकर में 1.5-इंच फुल रेंज ड्राइवर और फार-फील्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi Smart Speaker (IR Control) की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है
  • अभी इसकी बिक्री 4,999 रुपये में की जा रही है
  • इसे केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें IR ट्रांसमिटर होम अप्लायंसेज के लिए बतौर वॉयस रिमोट कंट्रोल वर्क करता है। इस स्पीकर में 1.5-इंच फुल रेंज ड्राइवर और फार-फील्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट स्पीकर में LED डिजिटल क्लॉक डिस्प्ले भी मौजूद है। इस स्मार्ट स्पीकर में इनबिल्ट-क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। 

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अभी इसकी बिक्री 4,999 रुपये में की जा रही है। इस स्मार्ट स्पीकर को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसे केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Truecaller ने लॉन्च किया नया रियल टाइम ऑडियो चैटिंग ऐप Open Doors, जानें इसके बारे में

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) के स्पेसिफिकेशन्स 

IR कंट्रोल के साथ वाला शाओमी स्मार्ट स्पीकर होम अप्लायंसेज के लिए वॉयस कंट्रोल रिमोट के तौर पर काम आ सकता है। क्योंकि, इसमें IR ट्रांसमिटर मॉड्यूल दिया गया है। जब इसे गूगल असिस्टेंट के साथ कंबाइन किया जाए तो ये वॉयस कमांड के जरिए नॉन-स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करने के काम आएगा। इस स्पीकर में 1.5-इंच फुल रेंज ड्राइवर और फार फील्ड वॉयस वेक अप सपोर्ट के साथ दो माइक भी दिए गए हैं। 

इसके अलावा Xiaomi Smart Speaker में LED डिजिटल क्लॉक डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें अडाप्टिव ब्राइटनेस का भी सपोर्ट दिया गया है। ये DND मोड पर जाने पर लाइट को डिम कर देता है। एंबिएंट लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस लेवल ऑटोमैटिकली चेंज भी होता है। साथ ही अलार्म सेट करते हुए यूजर्स अपना फेवरेट सॉन्ग भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 

15 हजार रुपये से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

शाओमी के इस स्मार्ट स्पीकर में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है। साथ ही स्पीकर के फिजिकल बटन को प्ले/पॉज, वॉल्यूम अप/डाउन या ऑडियो म्यूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।