Tecno Spark 8T को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसे Tecno Spark 8 के अपग्रेड के तौर पर किया गया है, जिसे देश में सितंबर में लॉन्च किया गया था। इस अफोर्डेबल स्मार्टफन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
Tecno Spark 8T के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसे अटलांटिक ब्लू, कोकोआ गोल्ड, आइरिस पर्पल और टरकोइज सियान कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री आज यानी 15 दिसंबर से ही Amazon के जरिए शुरू कर दी गई है।
Tecno Spark 8T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8 बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से Tecno Spark 8T में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB, FM radio और USB OTG का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां ग्राहकों को 38 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।