लाइव टीवी

घर की सफाई कर रहा था शख्स, मिल गए गांधी-नेहरू-अंबेडकर के हस्ताक्षर

Updated Dec 09, 2020 | 20:45 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एक शख्स को घर की सफाई के दौरान अपने दादा की डायरी मिली, जिसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बीआर अंबेडकर और सीवी रमन के हस्ताक्षर हैं।

Loading ...
शख्स को मिली दादा की डायरी

नई दिल्ली: एक व्यक्ति जो घर की सफाई में अपनी मां की मदद कर रहा था, उसे उस दौरान जो मिला वह बहुत ही मूल्यवान है। विजय बसरुर को अपने दादा की ऑटोग्राफ बुक मिली, जिसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बीआर अंबेडकर और सीवी रमन के हस्ताक्षर हैं। बसरुर ने ऑटोग्राफ की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया।

तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से घर की सफाई कर रहा था। शनिवार को हमें कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में मुझे पता नहीं था कि वह पिछले 30 सालों से मेरे घर में है। मेरे दादा की ऑटोग्राफ बुक मिली, जिसमें महात्मा गांधी, नेहरू, बीआर अंबेडकर और सीवी रमन के हस्ताक्षर हैं। असली' 

उनके इस ट्वीच पर खूब प्रतिक्रियाएं आईं। फोटोज में देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी के हस्ताक्षर 25 फरवरी 1938 के हैं। जवाहर लाल नेहरू के सिग्नेचर 12 फरवरी 1937 के हैं। वहीं अंबेडकर के हस्ताक्षर के नीचे 17 जनवरी 1948 लिखा है। सीवी रमन के हस्ताक्षर के नीचे तारीख नहीं लिखी हुई है।