- वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो
- दूल्हा-दुल्हन ने टैंकर से निकाली बारात
- पानी की समस्या को उजागर करना चाहता था जोड़ा
Bride Groom in Tanker: भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर शादियों के तमाम वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। आपने दूल्हे की बहुत सारी अनोखी बारात देखी होगी। बुलडोजर, जेसीबी, हाथी, ट्रैक्टर और न जाने किन-कन अनोखी चीजें से बारात निकालकर लोग वायरल होना चाहते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक बारात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निकली इस अनोखी बारात को लोग देखने के लिए बाहर निकल आए। हालांकि, जब उनको बारात की सच्चाई पता चली तो उन्होंने दूल्हा और दुल्हन दोनों को सैल्यूट किया। दरअसल, कोल्हापुर में एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी बारात पानी के टैंकर पर निकाली। पानी के टैंकर पर बारात निकालने के पीछे दूल्हा-दुल्हन की मंशा गंभीर समस्या को उजागर करने की थी। बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पानी की बड़ी समस्या है। इसी समस्या की ओर तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने यह अनोखी बारात निकाली। देखें वीडियो-
पानी की समस्या के लिए निकाली टैंकर पर बारात
इस नवविवाहित जोड़े ने न सिर्फ टैंकर पर अपनी बारात निकाली, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि समस्या का जब तक समाधान नहीं होता, वह दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे। 32 वर्षीय विशाल कोलेकर नाम के लड़के की गुरुवार को शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपनी दुल्हन को लेकर इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए टैंकर पर बारात लेकर निकल पड़े। विशाल ने इस अनोखी बारात के पीछे की मंशा के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रिंस क्लब नाम के सामाजिक समूह के माध्यम से वह हर मंगलवार को अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को पहले से अवगत कराते रहे हैं। उनकी तमाम दलीलों के बाद भी अब तक इसका समाधान नहीं निकाला गया। विशाल ने कहा कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अनिश्चित होने की वजह से लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।