लाइव टीवी

Tirupati: तिरुपति मंदिर में भक्त ने चढ़ाई 5 किलो की सोने की तलवार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग 

 Devotee donates Rs 1-crore sword to Lord Balaji of Tirupati
Updated Jul 20, 2021 | 10:44 IST

तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी ने यह तलवार हासिल की। यह तलवार दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी है।

Loading ...
 Devotee donates Rs 1-crore sword to Lord Balaji of Tirupati Devotee donates Rs 1-crore sword to Lord Balaji of Tirupati
तस्वीर साभार:&nbspPTI
तिरुपति मंदिर में भक्त ने चढ़ाई 5 किलो की सोने की तलवार।

तिरुपति : हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने सोमवार को तिरुपति के पास तिरुमला पहाड़ी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी तलवार भेंट की। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कारोबारी श्रद्धालु ने भगवान को सूर्यकटारी अर्पित की। अधिकारी ने बताया कि तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी ने यह तलवार हासिल की। यह तलवार दो किलोग्राम सोने और तीन किलो चांदी से बनी है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।