लाइव टीवी

गाड़ी में इस तरह लिपटा था विशालकाय एनाकोंडा, वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानें सच्चाई

giant anaconda was wrapped in the car Video Goes Viral Know all About Truth
Updated Aug 05, 2022 | 09:59 IST

Anaconda Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। लेकिन, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली।

Loading ...
giant anaconda was wrapped in the car Video Goes Viral Know all About Truthgiant anaconda was wrapped in the car Video Goes Viral Know all About Truth
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वीडियो देख दंग रह गए लोग
मुख्य बातें
  • इस वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए
  • गाड़ी पर कब्जा जमाए हुआ था विशालकाय एनाकोंडा?
  • वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Anaconda Viral Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Shocking Video) सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इतना ही नहीं लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि, जिस एनाकोंडा (Anaconda Video) को लोग अक्सर फिल्मों में देखते हैं, उसे सरेआम देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। वो भी एक गाड़ी पर कब्जा जमाए। लेकिन, जब सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और ही था। तो आइए, जानते हैं क्या है कहानी... 

जरा सोचिए, आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही लोग कांप जाते हैं। ऐसे में अगर किसी का सामना विशालकाय एनाकोंडा से हो जाए तो क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं किस तरह एक गाड़ी से एनाकोंडा लिपटा हुआ है। ऐसा लग रहा है जैसे उसने गाड़ी को उठा रखा है। लेकिन, जरा गौर से देखिए वीडियो (Snake Video) में कई लोग कह रहे हैं कि सांप हिल नहीं रहा है। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं ये असली नहीं बल्कि नकली सांप है। तो पहले आप इस वीडियो को देखें...

ये भी पढ़ें -  VIDEO: लापरवाही की इंतेहा! चलती कार से गिरी मासूम, पलटकर किसी ने देखा तक नहीं, शॉकिंग नजारा

ये है वायरल वीडियो की सच्चाई

वीडियो (Trending Video) देखकर आपको क्या लगा सांप असली है या नकली? हो सकता है आप में से कुछ लोगों को सच्चाई समझ में आ गई होगी। जबकि, कुछ लोगों को धोखा हो रहा होगा। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट स्नोप्स का दावा है कि ये सांप असली नहीं बल्कि नकली है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन के झेजियांग प्रांत के झोंगनान बैकाओ गार्डन चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क में यह एक कला स्थापना है। इस वीडियो को अलग एंगल में भी शूट किया गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि यह असली सांप नहीं है। इस वायरल वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार रिएक्शन भी दे रहे हैं। तो इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।