- जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक सांप
- देखते ही फन निकालकर आ गया बाहर
- वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Snake in Shoes Video: अक्सर हम लोग बिना देखे ही जूता पहन लेते हैं। कभी यह भी नहीं सोचते हैं कि जूते के भीतर कुछ हो सकता है। सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी। वीडियो में एक जूते के भीतर एक खतरनाक सांप दिखाई देता है। इस सांप के फन देखकर कई लोगों की नींद उड़ गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा जूते में छिपा बैठा था।
बरसात के मौसम में वैसे भी लोगों की ज्यादा ही अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि कीड़े-मकोड़े इन दिनों ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। जब बाहर सब जगह पानी भर जाता है तो ऐसे में कीड़े-मकोड़े और सांप अक्सर घरों में छिपने की जगह ढूंढते हैं। बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि जूते और कपड़े पहनने से पहले एक बार जरूर झाड़ लेना चाहिए। अगर अभी तक आप ऐसा नहीं करते थे तो इस वीडियो को देखने के बाद आप ऐसा करने लगेंगे। सोचिए अगर किसी ने इस जूते को गलती से पहन लिया होता तो उसकी जान जा सकती थी। देखें वीडियो-
जूते में छिपा बैठा था खतरनाक सांप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शू रैक पर बहुत सारे जूते रखे हुए हैं। इसमें से एक जूते में खतरनाक सांप छिपकर बैठा हुआ है। किसी तरह महिला को पता चल जाता है कि इसके भीतर एक सांप है। इसके बाद वह ट्रेंड महिला सांप को बाहर निकालने की कोशिश करती है। आप देख सकते हैं कि सांप अपने आप जूते से बाहर नहीं आता। इसके बाद जब महिला जूते के अंदर कोई चीज डालती है तो वह अपने फन फैलाकर बाहर आ जाता है। बाहर आकर वह फुफकार मारता है। सांप पकड़ने वाली महिला बताती है कि बरसात में कहीं भी जहरीले सांप छिपे हो सकते हैं। इसीलिए लोगों को संभलकर रहना चाहिए। वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बरसात में सांप किसी भी जगह पर मिल सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें।'