- जावेद हबीब ने थूक डालकर काटे थे महिला के बाल
- वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
- अब हेयर स्टाइलिस्ट ने वीडियो शेयर कर मांगी माफी
सोशल मीडिया (Social Media) पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर हेयर स्टाइलिस्ट की जमकर आलोचन हो रही है। वहीं, अब इस पूरे मामले पर खुद जावेद हबीब ने अपनी प्रतिक्रिया दी है औ माफी मांगी है।
जावेद हबीब (Jawed Habib) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ शब्दों को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि हम जो सेमिनार करते हैं वो प्रोफेशन होते हैं। हमारे प्रोफेशन के अंदर जो काम करते हैं और लंबे शो होते हैं इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है। लेकिन, अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे माफ करें, सॉरी। तो पहले जावेद हबीब का ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें - महिला का दावा, 'थूक लगाकर जावेद हबीब ने काटे बाल', वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
अब आइए जानते हैं क्या है मामला? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जावेद हबीब एक महिला का बाल काट रहे थे। बाल काटते हुए जावेद हबीब कहते हैं कि बाल गंदे हैं। इसमें शैंपू नहीं लगाया गया है। अगर बालों में पानी कमी है ना...इसके बाद वो अपना मुंह महिला के बाल पर ले जाते हैं और थूकते हैं। इसके बाद लोग ताली बजाने लगते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला का भी रिएक्शन आया था। महिला ने बताया कि उसका नाम पूजा गुप्ता है। वो ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। साथ ही यह दिखाने की कोशिश की गई कि अगर पानी नहीं हो तो थूक से भी बाल काटे जा सकते हैं। महिला का कहना है कि वह किसी नुक्कड़ नाई से बाल कटवा लेगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं। जब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने जावेद हबीब की आलोचना की। जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।