लाइव टीवी

रेस्टोरेंट में पहुंचे नाग-नागिन, लोगों के सामने इस तरह कर रहे थे रोमांस, वीडियो वायरल

Snake Video Naag Nagin Romance Viral Video
Updated Aug 11, 2022 | 12:09 IST

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर नाग-नागिन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। क्योंकि, रेस्टोरेंट के अंदर नाग-नागिन मस्त होकर रोमांस कर रहे थे।

Loading ...
Snake Video Naag Nagin Romance Viral VideoSnake Video Naag Nagin Romance Viral Video
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
नाग-नागिन का वीडियो
मुख्य बातें
  • नाग-नागिन का मजेदार वीडियो
  • रेस्टोरेंट में दोनों मस्त होकर कर रहे थे रोमांस
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर आज कल जानवरों के भी काफी वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। इनमें फनी से लेकर हैरान करने वाले तक वीडियो शामिल होते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (Shocking Video) को देखकर तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। इसी कड़ी में एक नाग-नागिन का वीडियो (Naag Nagin Video) सामने आया है, जिसे देखकर ना लोग दंग रह गए बल्कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि, ये नाग-नागिन रेस्टोरेंट के अंदर लिपटकर अजीबोगरीब करतब दिखा रहे थे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ और यूजर्स इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। 

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे सांप से डर ना लगता हो। हालांकि, कुछ लोग डेयरिंग दिखाते हुए सांप के साथ मस्ती करते रहते हैं। सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है। वहीं, जब कभी सांप से सामना होता है तो लोग दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं। लेकिन, इस वायरल वीडियो में आप सांप का अलग अंदाज देखेंगे। वीडियो (Snake Video) में आप देख सकते हैं कि किस तरह नाग-नागिन का जोड़ा रेस्टोरेंट के अंदर एक-दूसरे लिपटे हुए है। दोनों हवा में उछल-उछल कर करतब दिखा रहे हैं और आपस में मगन हैं। दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि उनके आस-पास क्या हो रहा है? देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  बच्चों को पट्टे में बांधकर घुमा रहा था पिता, वीडियो देख लोग बोले- 'इंसान का बच्चा है कुत्ते का नहीं'

नजारा देखकर चौंक गए लोग

नाग-नागिन आपस में मस्ती कर रहे थे और लोग वीडियो में बनाने लगे थे। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है। ट्विटर पर इस वीडियो को '@TheFigen' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस मजेदार वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। वहीं, 16 सौ से ज्यादा लोग वीडियो को पसंद कर चुके हैं। जबकि, मजे लेते हुए लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि क्या दिलकश नजारा है। किसी का कहना है कि आज कल सांप भी रेस्टोंरेंट पहुंचने लगे हैं।