लाइव टीवी

लाइव बुलेटिन के दौरान एंकर को आया स्ट्रोक, इस तरह बचाई अपनी जान, वीडियो वायरल

Updated Sep 07, 2022 | 10:06 IST

Stroke Viral Video: लाइव बुलेटिन के दौरान एक महिला एंकर को स्ट्रोक आ गया। हालांकि, समय रहते उन्होंने समझदारी दिखाई और अपनी जान बचा ली। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
लाइव बुलेटिन के दौरान स्ट्रोक
मुख्य बातें
  • लाइव बुलेटिन के दौरान महिला एंकर को आया स्ट्रोक
  • समझदारी से एंकर ने बचाई जान
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Stroke Viral Video: इन दिनों हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर अटैक के कई लाइव वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कभी किसी को बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ जाता है, तो कभी कोई डांस करते- गाना गाते हार्ट अटैक का शिकार हो जाता है। अगर समय पर इसकी पहचान ना हो और इलाज ना मिले तो जान भी जा सकती है। स्ट्रोक में भी कुछ ऐसी ही स्थिति होती है। ब्रेन स्ट्रोक भी अचानक आता है और कई बार ये जानलेवा भी हो जाता है। स्ट्रोक अटैक का एक वीडियो (Stroke Video) इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक एंकर को लाइव बुलेटिन के दौरान अटैक आ जाता है। हालांकि, उसने सावधानी से अपनी जान बचा ली। लेकिन, इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं। 

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी न्यूज चैन 2 NEWS चैनल की महिला एंकर जूली चिन बुलेटिन पढ़ रही थीं। टेलीप्रॉम्पटर पढ़ने के दौरान अचानक उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। उन्हें पढ़ने में कठिनाई होने लगी। जैसा कि आप वायरल वीडियो में भी देख सकते हैं किस तरह न्यूज पढ़ते हुए वो बार-बार रुक रही है। आखिर उन्होंने बुलेटिन पढ़ने से मना कर दिया और फौरन मौसम विभाग टीम को हैंडओवर कर देती हैं। इस दौरान वो माफी भी मांगती है। देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  Viral: मच्छर भगाने के लिए धांसू देसी जुगाड़, वीडियो देख कहेंगे- 'आखिर कहां से आते हैं ऐसे आइडिया'

वीडियो देख हैरान हुए लोग

वीडियो (Trending Video) देखकर आप भी समझ गए होंगे कि स्थिति कितनी गंभीर होगी। उन्होंने तुरंत डॉक्टर को कॉल किया और सही समय पर इलाज मिलने से वो ठीक हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्विटर पर इस वीडियो को सीनियर एग्जीक्यूटिव @MikeSington ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक करीब चार लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, छह हजार से ज्यादा लोग वीडियो को पसंद कर चुके हैं। जबकि, 13 सौ से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं।