किसी को दिनभर में एक बार भी उल्टी हो जाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है। वहीं एक महिला एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही है, जिसमें वह दिनभर में 70 बार से अधिक उल्टी कर देती है। इस परेशानी ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। इस समस्या ने उसे इस कदर परेशान कर रखा है कि वह अपनी बेटी और परिवार से भी दूर हो गई है।
यह महिला इंगलैंड के बोल्टन की रहने वाली है, जिसे कुछ भी खाने-पीने पर पेट में जबरदस्त दर्द होता है और फिर तुरंत वोमिट हो जाता है। कई बार ऐसा होता है जब वह कुछ भी नहीं खा पाती और अगर खा भी लेती है तो इसे पचाना उसके लिए मुश्किल होता है। 29 साल की लीन विलन लंबे समय से गैस्ट्रोपेरिसिस से पीड़ित है, जिसने उसका सामान्य तरीके से जीवन दुश्वार कर दिया है।
बेटी से भी रहना पड़ता है दूर
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, लीन को इस दुर्लभ बीमारी के बारे में साल 2008 में पता चला था, जिसके बाद उसे गैस्ट्रिक पेसमेकर लगाया गया था। लेकिन दो साल ही इस डिवाइस की बैटरी खत्म हो गई, जिसकी वजह से उसकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं। सबसे बुरा यह है कि इस बीमारी की वजह से उसे अपने परिवार और बेटी से भी दूर रहना पड़ता है।
लीन के मुताबिक, जब वह छोटी थीं, तभी से उन्हें यह समस्या है, लेकिन समय के साथ यह और गंभीर होती गई और 22 साल की उम्र में जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया तो इसके बाद उनकी हालत बिल्कुल खराब हो गई। अपनी इस हालत की वजह से बीते दो साल से वह न तो काम पर जा पाई हैं और न ही उनकी अपने दोस्तों या परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात हो पाई है।