लाइव टीवी

Instant e-PAN Card: घर बैठे चुटकियों में बन जाएगा ई-पैन, वो भी बिल्कुल फ्री, ये है तरीका

Updated Aug 04, 2022 | 14:26 IST

How to apply for Instant e-PAN: पैन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह 10 अंकों का अद्वितीय अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Instant e-PAN Card: बिना पैसे दिए कैसे बनवाएं ई-पैन कार्ड? ये है तरीका
मुख्य बातें
  • आवेदकों को ई-पैन PDF फॉर्मैट में जारी किया जाता है।
  • आवेदक को आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी में भी पैन की एक कॉपी मिलती है।
  • इसके लिए एक 15 अंकों वाला एक्नॉलेजमेंट नंबर भी जनरेट होता है।

Instant e-PAN Card Apply Online: आधार-आधारित ई-केवाईसी का इस्तेमाल करके आप तत्काल पैन कार्ड (Instant e-PAN Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। जी हां, इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है। इस सुविधा का लाभ वे सभी पर्मानेंट अकाउंट नंबर के आवेदक उठा सकते हैं, जिनके पास वैध आधार नंबर है और जिनका पास UIDAI डेटाबेस में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।

कैसे करें इंस्टेंट ई-पैन के लिए अप्लाई? (How to apply for Instant e-PAN)

  • सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होम पेज पर जाएं और Instant e-PAN पर क्लिक करें।
  • ई-पैन पेज पर न्यू ई-पैन पर क्लिक करें।
  • अब न्यू ई-पैन पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वैलिडेशन पेज पर 'मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं' पर क्लिक करें।
  • अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें। UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।

नोट: ध्यान रहे कि ओटीपी सिर्फ 15 मिनट के लिए ही वैध होगा। सही ओटीपी दर्ज करने के लिए आपको सिर्फ 3 मौके ही मिलेंगे।

  • वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर 'मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं' का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • सफलतापूर्वक सबमिशन पर, एक सफलता संदेश प्रदर्शित हो जाएगा। इसके साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण मेसेज मिलेगा। भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट कर लें।

Voter ID-Aadhaar card link online: वोटर ID कार्ड को आधार से करें लिंक, नहीं होगी कोई धोखाधड़ी

ई-पैन को कैसे करें डाउनलोड? (How to Download e-PAN) 

  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से e-Filing portal में लॉग इन करें।
  • अपने डैशबोर्ड पर सर्विस > ई-पैन देखें / डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक कर दें।
  • ओटीपी वैलिडेशन पेज पर अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपने ई-पैन की स्थिति देख पाएंगे। अगर नया ई-पैन जेनरेट और आवंटित किया गया है, तो कॉपी डाउनलोड करने के लिए ई-पैन डाउनलोड करें।

Aadhaar Card: करनी है आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत? काम आएंगे ये 4 तरीके