लाइव टीवी

घर बैठे कैसे जनरेट करें UAN? ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Updated Jul 27, 2022 | 10:09 IST

How to generate UAN: यूएएन का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। यूएएन नंबर 12 अंको का होता है, जो पीएफ खाताधारकों को दिया जाता है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रदान किया जाता है।

Loading ...
ऑनलाइन जनरेट करें UAN, ये रहा पूरा प्रोसेस (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • सभी नौकरी पेशा लोगों के लिए उनका PF का पैसा बहुत जरूरी होता है।
  • पीएफ से आपके भविष्‍य को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
  • EPFO अपने मेंबर्स को कई तरह की सर्विस प्रदान करता है।

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा सभी योग्य कर्मचारियों को 12 अंकों की संख्या आवंटित की जाती है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहा जाता है। यूएएन नंबर से कर्मचारी अपने ईपीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं और पीएफ लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। अब कर्मचारी आसानी से अपना यूएएन नंबर ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं।

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपके पास आपका आधार नंबर होना चाहिए। आइए जानते हैं डायरेक्ट UAN जनरेट (How to generate UAN) करने का स्टेप- बाय- स्टेप प्रोसेस क्या है -

How to check PF Balance: अब पीएफ बैलेंस चेक करने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये रहे 4 तरीके

  • इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं।
  • यहां दायीं ओर कर्मचारियों द्वारा सीधे यूएएन आवंटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार लिंक्ड मोबाइल दर्ज करें और कैप्चा दर्ज डालें।
  • इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • 'क्या आप किसी निजी कंपनी / कारखाने / प्रतिष्ठान में काम कर रहे हैं' के लिए हां चुनें। अगर आप नहीं चुनेंगे, तो सिस्टम आपको होम पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा।
  • ड्रॉप-डाउन लिस्ट से उपयुक्त रोजगार कैटेगरी का चयन करें।
  • अगर रोजगार कैटेगरी को ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले इस्टैब्लिशमेंट/ कंपनी/ कारखाने में के रूप में चुना जाता है, तो सिस्टम पीएफ कोड नंबर के लिए संकेत देगा अन्यथा सिस्टम प्रतिष्ठान की जानकारी दर्ज करने के लिए संकेत देगा।
  • सिस्टम इंस्टॉलेशन के लिए जानकारी प्रदर्शित करेगा। अब आपको ज्वाइनिंग की तारीख डालनी होगी और पहचान प्रमाण प्रकार का चयन करना है और चयनित पहचान प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अपना आधार या वर्चुअल आईडी और कैप्चा दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • आपके फोन पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
  • सिस्टम UIDAI से जानकारी प्राप्त करेगा। रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • आपका UAN जनरेट हो जाएगा।

EPFO के मेंबर हैं तो EDLI Scheme के बारे में जान लें, फ्री में मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा

कर्मचारियों को उनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त होगा।