लाइव टीवी

New Rules: आज से देश में बहुत कुछ बदला, नुकसान से बचना है तो अभी जान लें

Updated Sep 01, 2022 | 11:04 IST

September New Rules 2022: 1 सितंबर 2022 से देश में बहुत कुछ बदलाव हुआ है जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। यहां हम उन बदलावों के बारे में बताएंगे ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।

Loading ...
आज से लागू हुए नए नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर! (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी।
  • 2018 से लेकर अभी तक यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया था।
  • पीएनबी कस्टमर्स के लिए केवाईसी की आखिरी तारीख बीत चुकी है।

नई दिल्ली।  हर महीने की तरह 1 सितंबर 2022 से भी देश में बहुत कुछ बदलाव हुआ है। जी हां, 1 सितंबर 2022 से देश में कई नियम बदल गए हैं। इन नए नियमों का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। नए नियमों (September New Rules 2022) में यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स, पीएम किसान योजना, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत, आदि से जुड़े बदालव शामिल हैं। आइए इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PNB कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कई बार अपने ग्राहकों को 31 अगस्त 2022 तक केवाईसी (KYC) की जानकारी अपडेट करने को कहा था। पीएसयू ऋणदाता ने चेतावनी दी थी कि अगर ग्राहक इसी महीने तक केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं, तो उनके बैंक अकाउंट पर प्रतिबंध लग सकता है। केवाईसी के लिए आपको पैन कार्ड, ताजा फोटो, आधार कार्ड या पासपोर्ट, आदि की जरूरत होती है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ा टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया। आज से टोल पर नई दरें लागू हो गई हैं। हालांकि दो पहिया वाहन चालकों और किसानों के ट्रैक्टर्स को इससे राहत दी गई है। कार, जीप और वैन के लिए नई दर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है। हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर और बस या ट्रक की दर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ा, लेकिन दो पहिया वाहनों और किसानों के टैक्टरों को राहत

बदल गए गैस सिलेंडर के दाम
1 सितंबर 2022 से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दाम में कमी कर दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये कम हुई है। इसके बाद दिल्ली में एक 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपये का हो गया। कोलकाता में यह 1,995.50 रुपये, मुंबई में 1,844 रुपये और चेन्नई में यह 2,045 रुपये का हो गया है।

LPG Cylinder Prices: सस्ता हो गया कमर्शियल सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितना है रेट

पीएम किसान योजना
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 थी। जिन किसानों का ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है, उनकी 12वीं किस्त अटक सकती है।

PM Kisan Yojana: वापस करने होंगे 11वीं किस्त के पैसे! कहीं लिस्ट में आपका भी तो नहीं है नाम?

डीजल-ATF के निर्यात पर बढ़ा अप्रत्याशित लाभ कर 
सरकार ने डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के निर्यात पर यह बढ़ाकर नौ रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। घरेलू स्तर पर उत्पादित क्रूड ऑयल पर भी शुल्क 13000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 13,300 रुपये कर दिया गया है।